मीडिया ग्रुप, 04 अप्रैल, 2023
रूद्रपुर। युवती से छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बगल में रहने वाला युवक उस पर गलत नजर रखता है।
आरोप है कि वह घर से कोचिंग जा रही थी। रास्ते में युवक उससे अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी किशन को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।