मीडिया ग्रुप, 02 अप्रैल, 2023
रुद्रपुर। उत्तराखंड परिवहन निगम की खटारा बसें रास्ते में यात्रियों को दगा दे रही हैं। कभी बस के खराब होने के कारण यात्रियों को दूसरी बस में बैठाया जा रहा है तो कभी यात्री ही बसों को धक्का देकर चालू करवा रहे हैं।
शनिवार सुबह टनकपुर से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस किच्छा के पास बरा में एक ढाबे पर रुकी हुई थी। करीब 15 मिनट बाद जब चालक ने बस को स्टार्ट किया तो वह चली नहीं।
काफी प्रयासों के बाद भी जब बस स्टार्ट नहीं हुई तो यात्रियों ने धक्का लगाया। करीब 10 मिनट तक धक्का देने के बाद बस स्टार्ट हुई।
इस दौरान करीब आधा घंटे यात्रियों को ढाबे के पास रहना पड़ा। अपने गंतव्य स्थान में पहुंचने में यात्रियों को दिक्कते हुईं। रुद्रपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक महेंद्र कुमार ने बताया कि बस हरिद्वार डिपो की थी।
रुद्रपुर डिपो की सभी बसों की कार्यशाला में नियमित मरम्मत की जा रही है। खटारा हो चुकी पांच बसों को नीलामी के लिए भेज दिया गया है।