मीडिया ग्रुप, 09 मार्च, 2023
रूद्रपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को एक तमंचा देशी 315 बोर व एक कारतूस जिन्दा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार एसआई अशोक काण्डपाल साथी पुलिस कर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर वह प्रीतनगर पहुंचे। जहां प्राईमरी स्कूल के सामने एक युवक संदिग्ध रूप से जाता दिखाई दिया। पुलिस को आता देख जब वह खेतो मे भागने लगा तो संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उसनेे अपना नाम पता हर्ष शर्मा निवासी प्रीतनगर मल्सी बताया। तलाशी लेने उपर उसके पास से एक तमंचा देशी 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तमंचा कारतूस कब्जे में लेकर आवश्यक पूछताछ के बाद हर्श के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।