मीडिया ग्रुप, 08 मार्च, 2023
रूद्रपुर। शहर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का चालक लक्सर से लाखों का माल और ट्रक लेकर गायब हो गया। बताया जा रहा है कि चालक ने लक्सर से टायर भरकर जमशेदपुर पहुंचना था।
मगर चालक वहां नहीं पहुंचा। चालक की काफी खोजबीन की गई, लेकिन चालक का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद कंपनी के स्वामी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तालाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आरएस लॉजिस्टिक के संचालक हरीश ने बताया कि 22 फरवरी को ट्रक रुद्रपुर से लक्सर माल भरने के लिए निकला था।
जिसके द्वारा कैवेडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी से जमशेदपुर के लिए जेके टायर भरे गए थे। जिसकी कीमत 65 लाख रुपये के करीब है। बताया कि माल भरने के बाद चालक को चार मार्च तक जमशेदपुर डिलीवरी देनी थी।
मगर पांच मार्च तक वह जमशेदपुर नहीं पहुंचा। तो संबंधित कंपनी ने ट्रक नहीं पहुंचने की सूचना लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी को दी। चालक की काफी खोजबीन की गई। मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा।
कंपनी मालिक का आरोप था कि चालक और परिचालक ने अपने परिवार के साथ मिलकर लाखों का माल व ट्रक लूट लिया है। बताया कि चालक ने डेढ़ माह पहले ही कंपनी में चालक की नौकरी पाई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।