मीडिया ग्रुप, 26 फरवरी, 2023
रूद्रपुर। थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुक्तेश्वर निवासी नशा तस्कर को चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलभट्टा फ्लाई ओवर के पास चैक किया तो उसके पास से कुल 541 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
पूछताछ में पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम बंसत निवासी जिला नैनीताल बताया। उसका कहना था कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता है और इसी लालच में खुद चरस की तस्करी करने लगा। पहाडो से सस्ते दामों में चरस लाकर मैदानी क्षेत्रों में उच्चे दामों में बेचता है।
बरामद चरस को वह हल्द्वानी के रहने वाले एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से लेकर आ रहा है और भिलोर थाना बहेडी जिला बरेली निवासी व्यक्ति को देने जा रहा था। पुलिस ने बताया अन्तराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लगभग 55 हजार रुपये आकी गयी है। तस्करी में यह पूर्व में भी जेल जा चुका है।