मीडिया ग्रुप, 27 फरवरी, 2023
रिपोर्ट – बादल गंगवार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता ए.एन.के. इंटर कॉलेजमें संपन्न हुई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ गदरपुर खंड के माननीय खंड संघचालक श्री गोकुल खेड़ा जी, सरस्वती शिशु मंदिर गदरपुर के प्रबंधक चौधरी विनोद सिंह फोगाट जी, तहसील प्रचारक श्री प्रियांशु जी और कार्यक्रम के संयोजक और गोविंदपुर मंडल के मंडल कार्यवाह श्री कैलाश शर्मा जी आनंदखेड़ा मंडल के मंडल कार्यवाह शुभम वाधवा जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रतियोगिता में क्षेत्र के 12 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। गदरपुर नगर में एसएस स्पोर्ट्स अकैडमी विजेता तथा सरस्वती शिशु मंदिर गदरपुर उपविजेता रही। गदरपुर खंड में कूल्हा स्टेडियम विजेता तथा ए एन के इंटर कॉलेज उपविजेता रही।
इस दौरान जिला शारीरिक प्रमुख इंद्रजीत जी, जिला धर्म जागरण प्रमुख मुकेश जी, खंड कार्यवाह ऋषिकेश जी, सह कार्यवाह दिवस जी, नगर शारीरिक प्रमुख श्री जीवन जी, खंड प्रचार प्रमुख अजय अरोड़ा जी, नगर बौद्धिक प्रमुख धीरज जी, खंड संपर्क प्रमुख देव जी, सह शारीरिक प्रमुख उदयभान जी, आदि दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।