मीडिया ग्रुप, 26 फरवरी, 2023
रूद्रपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे दो संदिग्धों को चाकू और चाबी के गुच्छों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने काशीपुर रोड ओवरब्रिज के नीचे पुर्वी छोर पर दो संदिग्धों को पकड़ लिया। एक ने अपना नाम रवि बताया। उसके हाद से एक लोहे की राड और चाकू बरामद हुआ।
वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अशोक बताया। उसकी तलाशी लेने पर एक चाकू और एक छल्ले में 11 छोटी बडी चाबींयाँ बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह छोटी मोटी चोरी करने आये थे। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में दोनों का चालान किया है।