मीडिया ग्रुप, 19 फरवरी, 2023
रूद्रपुर। शहर के अति व्यस्त इंदिरा चौक पर मटर से भरा कैंटर पलट गया जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस दौरान कई राहगीर बाल बाल बचे।
जानकारी के मुताबिक मटर से भरा एक एक कैंटर वाहन शनिवार को इंदिरा चौक से गुजर रहा था। तभी अचानककैंटर अनियंत्रित होकर चैराहे पर पलट गया। घटना के दौरान राहगीर बाल बाल बचे।
वाहन पलटने से चैराहे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन में सवार लोगों को बाहर निकाला और यातायात सुचारू कराया। मौके पर कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआइ केसी आर्य समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे।