मीडिया ग्रुप, 19 फरवरी, 2023
उत्तराखंड के हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के वाहन को स्कूटी सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक को हल्की चोटें भी आई है। हादसे में गाड़ी का पिछले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
दरअसल हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह और डीएम विनय शंकर पांडे सोमवती स्नान की ब्रीफिंग के लिए जा रहे थे। डीएम और एसएसपी एक ही गाड़ी में बैठे थे। जबकि एसएसपी की गाड़ी में केवल दो पुलिसकर्मी सवार थे। जैसे ही दोनों गाड़ियां विशाल मेगा मार्ट के पास पहुंची तभी डिवाइडर क्राॅस कर रहे एक युवक की स्कूटी एसएसपी की कार से टकरा गई। टक्कर लगते ही युवक नीचे गिर पड़ा और उसके पैर में हल्की चोटें भी आ गई।
हादसे के तुरंत बाद ही एसएसपी की गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकी और युवक को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस कर्मियों द्वारा युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं, यातायात व्यवस्था व वीआईपी मूवमेंट के साथ सड़क हादसे की घटना से यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है।