मीडिया ग्रुप, 15 फरवरी, 2023
काशीपुर। मेन मार्केट से गुजरते हुए एक किशोरी के साथ सिरफिरे द्वारा अश्लीलता करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी को गंभीर धाराओं में नामजद करते हुए तत्परता दिखाते दबोच कर उसे सलाखों के पीछे कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला अल्ली खां निवासी एक किशोरी गत दिवस बाजार में मदान बिस्किट वाली गली से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान उजैब ने उद्दंडता की सारी हदें पार करते हुए सरे राह किशोरी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लीलता की।
पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने पीड़िता के मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 आईपीसी के अलावा 7/8 पोक्सो एक्ट अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जरूरी पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।