मीडिया ग्रुप, 14 फरवरी, 2023
काशीपुर। जसपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नत्था सिंह में गृह क्लेश से आजिज एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला नत्था सिंह जसपुर निवासी कमल की शादी को लगभग 5 वर्ष हुए। वह तीन भाई हैं। बताया गया कि उसकी एक भाई की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। कमल भाइयों में छोटा है।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से परिवार में किसी बात को लेकर क्लेश चल रहा था, इसी को लेकर सोमवार की देर शाम कमल ने फांसी लगा ली।
पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। उधर दूसरी ओर कमल की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।