मीडिया ग्रुप, 12 फरवरी, 2023
रूद्रपुर। हत्या के मामले में पिथौरागढ़ जेल में बंद चल रहे एक आरोपी आज पुलिस कस्टडी में परीक्षा देने के लिए भूरारानी स्थित परीक्षा केन्द्र पर पहुंचा। दरअसल पिथौरागढ़ निवासी गोकुल पर हत्या का मुकदमा वर्ष, 2022 में दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से वह जेल में बंद है। उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।
एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि आरोपी ने पटवारी-लेखपाल की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उसका परीक्षा केन्द्र रुद्रपुर के भंजूराम इंटर कालेज भूरारानी में पड़ा है। आरोपी ने विशेष सत्र न्यायाधीश पिथौरागढ़ के कोर्ट में परीक्षा देने की अनुमति के लिए आवेदन किया था।
अनुमति मिलने के बाद शनिवार शाम को पिथौरागढ़ से उसे एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल पुलिस कस्टडी में लेकर गोकुल को लेकर रुद्रपुर पहुंचे थे। आज पुलिस कस्टडी में गोकुल को परीक्षा केन्द्र ले जाया गया। जहां उसने पुलिस कस्टडी में ही परीक्षा दी।