मीडिया ग्रुप, 10 फरवरी, 2023
रूद्रपुर। आधी रात को विवाह समारोह से लौट रहे परिवार पर हथियारबंद लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में युवक को खुली चोटें जबकि अन्य को गुम चोटें आयी है। पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है।
भूरारानी निवासी अशोक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार रात वह अपने भाई अजय और पत्नी व बच्चों के साथ थापर मिल के सामने एक विवाह समारोह से वापस पैदल अपने घर की ओर लौट रहे थे। तभी भूरारानी रोड पर एक कार ने लापरवाही से कार चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें उसे गुम और खुली चोटें आयी।
आरोप है कि टक्कर मारने के बाद उक्त लोग उलझने लगे और भाई एवं अन्य के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। उनके पास पिस्टल व अन्य हथियार थे। शोर सुनकर राह चलते लोग एकत्र हुए तो उक्त लोग हथियार लहराते हुए धमकी देकर फरार हो गये। घटना सीसी टीवी कैमरें में भी कैद हुयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।