मंदिर जा रहे किसानों पर लाठीचार्ज के बाद बवाल, सीओ-एसडीएम की गाड़ियों में तोड़फोड़।

मीडिया ग्रुप, 08 फरवरी, 2023

यूपी। शाहजहांपुर के तिलहर में मंगलवार शाम को किसान संगठन के लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद किसान भड़क गए और बवाल हो गया। आक्रोशित किसानों ने सीओ और एसडीएम की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। जमकर पथराव हुआ, जिससे दहशत फैल गई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। कई लोगों को पकड़कर थाने ले आई।

छुट्टा पशुओं और हाईवे किनारे कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर को हटाने के विरोध में तिलहर चीनी मिल मैदान पर खेतिहर किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता कई दिन से धरने पर बैठे हुए थे। मंगलवार को महापंचायत बुलाई गई थी। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शाम करीब चार बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता हनुमान मंदिर जाने लगे।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। प्रदर्शनकारियों ने भी पथराव कर दिया। इससे सीओ-एसडीएम की गाड़ी समेत कई अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना के बाद कई थानों का पुलिस फोर्स बुला लिया गया। तनाव की स्थिति बनी हुई है।