मीडिया ग्रुप, 06 फरवरी, 2023
रूद्रपुर। पुलभट्टा थाना पुलिस व एएनटीएफ ने चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए गत रात्रि क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान अलीनगर जाने वाले रास्ते पर एक युवक संदिग्ध रूप से घूमता दिखाई दिया। जब उसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की तो संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम रजत बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 10.14 ग्राम स्मैक बरामद की।
कड़ी पूछताछ करने पर रजत ने बताया कि यह स्मैक वह पुलभट्टा तथा सितारगंज निवासी महिला सहित तीन लोगों से खरीद कर लाता है और पुलभट्टा में नशेडियों को बेचता है साथ ही खुद भी पीता है। पुलिस ने बरामद स्मैक कब्जे में लेकर रजत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।