मीडिया ग्रुप, 31 जनवरी, 2023
सितारगंज। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और उसके बाद उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी के आरोपी को पुलिस ने एटा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। बीती 10 जनवरी को क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बहन अपने दोस्त से मिलने मथुरा गयी थी।
वहां पर अंकित ने नाबालिग को बहला फुसलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। नाबालिग जब घर लौटी तो वह परेशान रहने लगी। कारण पूछने पर उसने पूरी बात बताई। आरेाप है कि इसके बाद अंकित नाबालिग को फिर अपने पास बुलाने लगा और नहीं आने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। गिरफ्तारी के लिए गठित की गयी टीम ने विगत सायं आरोपी अंकित को ग्राम राय थाना अलीगंज जिला एटा यूपी से गिरफ्तार किया कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक इन्द्र सिंह ढैला, हैड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव, कांस्टेबल राजेन्द्र गिरी आदि शामिल थे।