मीडिया ग्रुप, 28 जनवरी, 2023
रूद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प में ठेली पर देशी शराब ग्राहकों को परोसते एक व्यक्ति को पुलिस ने शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एसआई प्रदीप पन्त, कांस्टेबल राकेश खेतवाल व दिनेश चन्द्र के साथ गश्त करते हुये गोल मढ़ैया पहुंचे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनकर चिकन शाप के सामने लगी ठेली के पास पहुंचे जहां ठेली स्वामी ग्राहकों को शराब परोसते दिखाई दिया। पुलिस को देखकर शराब पी रहे व्यक्ति वहां से भाग गये।
पुलिस ने ठेली स्वामी को पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजेश बताया। तलाशी लेने पर मौके से 6 पव्वे मसालेदार देशी शराब के व राजेश के पास से कुल 600 रुपये बरामद हुये। पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर राजेश को गिरफ्तार कर लिया।