मीडिया ग्रुप, 28 जनवरी, 2023
रूद्रपुर। सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री से सामान चोरी कर ले जा रहे एक युवक को सुरक्षा कर्मियों ने दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामले की रिपोर्ट सिडकुल चैकी में दर्ज करा दी गई है। दर्ज रिपोर्ट में युवक ने कहा है कि वह सिडकुल पतंनगर में स्थित कंपनी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। पिछले दिनों सुबह वहं अपने गार्ड महेश व दीपक के साथ कंपनी परिसर में गेट नं. 1 पर ड्यूटी पर था।
उन्होंनेे देखा कि एक लड़का कंपनी के अंदर से कुछ सामान लेकर बाहर को जा रहा है। रोकने पर वह पीछे मुडकर वापस भागने का प्रयास करने लगा तथा लडखडाकर गिर गया। उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सूरज निवासी रूद्रपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद कट्टे से इंजन पार्ट, स्टार्टर मोटर व काॅपर की प्लेटे रखी मिली।
उसने बताया कि वह यह पार्ट व प्लेटो को कंपनी के अंदर से चोरी करके लाया है जिन्हें बाहर किसी कबाडी या दुकानदार को बेचने फैक्ट्री के बाहर निकल रहा था। पुलिस ने सूरज को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।