मीडिया ग्रुप, 26 जनवरी, 2023
रुद्रपुर। दिव्य देवभूमि कल्याण समिति (रजि.) ने आस्था जूनियर हाई स्कूल शिवनगर में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर समिति के महामंत्री अमन सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था।
हमारे देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ तथा वास्तविक स्वतंत्रता प्राप्त हुई, इसलिए सदा अपनी स्वतंत्रता को बरकरार बनाए रखना है।
वही इससे पूर्व आस्था जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक पंकज दास गुप्ता ने सभी मुख्य अतिथियों के बेच लगाकर व बुके भेट कर उनका स्वागत किया।
वही समिति के कोषाध्यक्ष विकास सक्सेना ने कहा कि अभी कोरोना का प्रकोप थमा नही है सभी आमजन मानस को अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहे हमेशा घर से निकलते समय अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से निकले व समय समय पर हाथो को सबून से धोते रहे।
इस अवसर पर समिति के अमन सिंह, विकास सक्सेना, संजय भटनागर, विजय बीरबल, गोपाल भारती, आशु अहमद, सुरेन्द्र शर्मा सहित विद्यालय के प्रबंधक पंकज दास गुप्ता, प्रधानाचार्य सुनीता गंगवार, रेखा मौर्य, विनीता राजपूत, ममता पाल, राजकुमार, सुनील कुमार, पल्लवी, रीना, गंगा पाल समेत अनेको अध्यापक समेत बच्चों के माता पिता मौजूद थे।