मीडिया ग्रुप, 23 जनवरी, 2023
काशीपुर। बांसफोड़ान पुलिस चैकी क्षेत्र में कब्रिस्तान के समीप बनी हाथ मुंह धोने वाली टंकी के पास से पुलिस ने नशे के सौदागर को गिरफ्तार कर तलाशी में उसके कब्जे से 08ः15 ग्राम स्मैक बरामद किया है। कार्यवाही के बारे में पता चला है कि कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी।
इसी दौरान उसने बांसफोड़ान पुलिस चैकी क्षेत्र से कब्रिस्तान के समीप स्थित हाथ पैर धोने वाली टंकी के पास से संदिग्ध हालत में चहलकदमी करते हुए युवक को शक के आधार पर दबोच कर तलाशी में उसके कब्जे से 08:15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया। जरूरी पूछताछ के बाद पकड़े गए नशा कारोबारी का पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।