मीडिया ग्रुप, 19 जनवरी, 2023
हल्द्वानी। बनभूलपुरा स्थित राजकीय बालिका इंटर काॅलेज के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में प्रातः अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत राजकीय बालिका इंटर काॅलेज के पास स्थापित किए गए विद्युत ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। घटना के दौरान स्कूल में अध्यनरत छात्राओं का आगमन शुरू हो गया था।
ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ आग लगते ही समीप मौजूद छात्राएं चिल्लाती हुई भागने लगी। वहीं अन्य लोग भी जलते ट्रांसफार्मर से दूर हट गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस एवं दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर आ गए और उन्होंने आग पर काबू पाया। समय पर आग पर काबू पा लेने से कोई बड़ा हादसा नही हुआ।