मीडिया ग्रुप, 19 जनवरी, 2023
काशीपुर। नशे के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में कुंडा पुलिस ने स्मैक के एक सौदागर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आवश्यक पूछताछ के बाद पकड़े गए नशा कारोबारी का पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी।
इसी दौरान उसने मुरादाबाद रोड पर हाईवे के पास से चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर फर्राटा भरते हुए एक युवक को धर दबोचा। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम राजकुमार बताया। तलाशी में उसके कब्जे से पुलिस को 7.35 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार नशा कारोबारी से जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रयुक्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लेते हुए पकड़े गए नशा कारोबारी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।