मीडिया ग्रुप, 19 जनवरी, 2023
रुद्रपुर। जिले से सटे यूपी के बिलासपुर क्षेत्र में भाई की शादी का कार्ड देने आए युवक की संदिग्ध हालात में जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी लवप्रीत जालंधर में फास्ट फूड का कैफे चलाता है। परिजनों के मुताबिक, दो फरवरी को उसके बड़े भाई की शादी है। इसके लिए लवप्रीत एक हफ्ते पहले अपने घर आया हुआ था और रिश्तेदारों, परिचितों में शादी का कार्ड बांट रहा था।
मंगलवार को वह रामपुर जिले के बिलासपुर में रहने वाले अपने दोस्त के कैफे पर पहुंचा। इसी दौरान वहां अज्ञात कारणों के चलते लवप्रीत ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसके साथी आननफानन उसे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर शाहजहांपुर से लवप्रीत के परिजन भी आ गए। लवप्रीत का एक बड़ा भाई व बहन है। लवप्रीत की मृत्यु होने से पिता बेसुध हो गए। एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि युवक के जहरीला पदार्थ खाने के कारणों की जांच की जा रही है।