ऊधमसिंह नगर : जिला बार एसोसिएशन की चुनावी कार्यवाही प्रारंभ, अध्यक्ष पद पर 2, सचिव पद पर 3 सहित 16 प्रत्याक्षियों ने खरीदे नामांकन पत्र।

मीडिया ग्रुप, 11 जनवरी, 2023

रुद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन, ऊधमसिंह नगर की चुनावी कार्यवाही बुधवार को प्रारंभ कर दी गई। जिला न्यायालय रुद्रपुर स्थित जिला बार भवन में नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य शुरू किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी सना उल्ला खां के नेतृत्व में 11 जनवरी को दोपहर 2-00 बजे से नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य शुरू किया गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी सना उल्ला खां द्वारा बताया गया कि अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी के रूपमें श्री मंगल प्रसाद तिवारी एवं श्री वीरेंद्र कुमार गोस्वामी एवं सचिव पद के प्रत्याशी के रूप में तीन नामांकन पत्र श्री सर्वेश कुमार सिंह, श्री सचिन गंभीर एवं श्रीमती सुशीला महेता/बिष्ट उपाध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी के रूप में श्री मुकेश मिश्रा, कलेक्ट्रेट उपाध्यक्ष पद के रूप में श्री विष्णु कुमार मंडल कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में तीन नामांकन पत्र श्री अजय नारायण यादव, श्री सर्वेश बाबू, कमल चिलाना, उप सचिव पद के प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन पत्र श्री इंद्रपाल सिंह धारीवाल, श्री कमल तड़वाल, लेखा परीक्षक के पद के प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन पत्र श्री इंद्रजीत सिंह बिट्टा, श्री कुलबीर सिंह ढिल्लो, एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन पत्र श्री परविंदर सिंह एवं श्री शुभम गगनेजा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशी उमा गक्खर के नाम से जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री 13 जनवरी 2023 को भी जारी रहेगी। जिला बार एसोसिएशन के 02 फरवरी 2023 को वार्षिक चुनाव होने है।

नामांकन पत्रों के जारी करने की कार्यवाही के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी सना उल्ला खां, सहायक चुनाव अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह डंग, सर्वजीत कुमार सिंह, चुनाव सहयोगी सतपाल सिंह कालरा, नरेंद्र सिंह कोरंगा, अनिल मिश्रा आदि उपस्थित थे।