मीडिया ग्रुप, 11 जनवरी, 2023
दिनेशपुर। अज्ञात कारणों से एक मजदूर की झोपड़ी में आग लगने के बाद अंदर रखा सिलिंडर फट गया। आगजनी में नकदी और हजारों रुपये का घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाकर आसपास की झोपड़ियों को बचा लिया।
जंगल से सटे गांव भटभोज हीरा निवासी धर्म सिंह अपनी पत्नी के साथ सोमवार की रात को तिलपुरी नंबर दो में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। ग्रामीणों के अनुसार देर रात को अचानक झोपड़ी में आग की लपटें उठने लगीं। थोड़ी देर बाद झोपड़ी में रखा गैस सिलिंडर जोरदार धमाके से फट गया।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। गृह स्वामी के अनुसार तब तक घर झोपड़ी में रखी 20 हजार की नकदी के साथ घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया चुका था।
धर्म सिंह ने पुलिस को नकदी सहित करीब ढाई लाख रुपये की क्षति होने की बात कही है। मंगलवार को विधायक अरविंद पांडेय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया।