बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम शर्मा का कोर्ट में बहस के दौरान हार्ट अटैक से निधन।
मीडिया ग्रुप, 09 जनवरी 2023
बरेली। वरिष्ठ अधिवक्ता और बरेली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम शर्मा का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया। कोर्ट में बहस के दौरान अचानक उन्हें दिल में दर्द की शिकायत हुई और हालत बिगड़ने पर उनके साथी अधिवक्ता हास्पिटल ले गए पर, रास्ते में ही उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से कचहरी में शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम शर्मा ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वी सचिव के रूप में कई बार कुर्सी संभाली। वर्ष 1977 से वकालत कर रहे घनश्याम शर्मा की गिनती पुराने और असरदार अधिवक्ताओं में की जाती थी।
बरेली के वरिष्ठ अधिवक्ता लवलेश पाठक ने कहा कि बरेली बार एसोसिएशन की अभिन्न पहचान बाबूजी घनश्याम शर्मा जी के निधन का समाचार स्तब्ध करने वाला है। अदालत में कार्यरत रहते हृदयाघात आने से उनका निधन अत्यंत दुखदाई है। वह वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में जाने जाते थे और अधिवक्ता हित में सदैव समर्पित रहे।
वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम शर्मा के निधन की खबर से बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गयी।