मीडिया ग्रुप, 16 दिसंबर, 2022
चमोली जिले के राजकीय पशु चिकित्सालय देवाल में तैनात पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सावन को शराब पीकर ड्यूटी करने और कार्यालय में अनुपस्थित रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में सचिव पशुपालन डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने आदेश जारी किए हैं।
22 नवंबर 2022 को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पशु चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित रहने और शराब पीकर ड्यूटी देने की शिकायत निदेशक पशुपालन से की थी। आरोप लगे थे कि पशु चिकित्साधिकारी दो-तीन महीने में एक बार कार्यालय आकर उपस्थिति दर्ज कर चले जाते हैं।
जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि उन्होंने स्वयं कार्यालय जाकर देखा की वेटनरी डॉक्टर शराब के नशे में है। शिकायत के बाद डॉक्टर का मेडिकल कराया गया, जिसमें शराब का सेवन करने की पुष्टि भी हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सावन पंवार को निलंबित किया। इसके साथ ही निलंबन की अवधि में उन्हें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय चमोली से संबद्ध कर दिया गया है।