मीडिया ग्रुप, 12 दिसंबर, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में तारकासी पार्क में आदिशक्ति मां काली सहित अन्य देवी देवताओं के पावन स्वरूप के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रम्पुरा में आयोजित कलश यात्रा में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा शामिल हुए। इस दौरान विधायक शिव अरोरा श्रद्धालुओं के साथ कलश यात्रा में शामिल होकर मां काली का आशीर्वाद लिया।
विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से हमारा रम्पुरा क्षेत्र हिंदुत्व ओर हमारी सनातन संस्कृति के कार्यो में सदैव आगे रहा है और रम्पुरा में समय समय पर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं इसके चलते आज तारकासी पार्क में देवी देवताओं के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
विधायक शिव अरोरा ने कहा कि मां काली की कृपा सभी क्षेत्रवासियों पर बनी रहे ओर हमारा क्षेत्र विकास के राह पर अग्रिम रहे। विधायक शिव अरोरा ने ऐसे धार्मिक आयोजन हमारी संस्कृति को मजबूत करते हैं। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुशील यादव, धर्म सिंह कोली, चंद्रपाल कोली, राजकुमार कोली, नरेश शर्मा व अन्य लोग मौजद रहे।