मीडिया ग्रुप, 11 दिसंबर, 2022
रूद्रपुर। राह चलते युवक से मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने रंगे हाथ दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मूल रूप से बरेली निवासी युवक सिडकुल स्थित कंपनी में काम करता है। विगत सायं वह कंपनी से ड्यूटी करके वापस लौट रहा था।
सिडकुल लेबर चौक के पास पहुंचते ही पीछे से आये मोटरसाईकिल सवार युवक ने पीछे से उसका रियल मी मोबाइल छीन लिया और उसे लात मारदी। तत्परता दिखाते हुए युवक ने बाइक को पीछे से पकड़ लिया और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी।
मोबाइल लुटने वाले युवक ने मोबाइल मालिक से हाथापाई शुरू कर दी। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल लूटकर भागने की कोशिश कर रहे बाइक सवार को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में मोबाइल मालिक की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।