मीडिया ग्रुप, 10 दिसंबर, 2022
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत वनभूलपुरा पुलिस ने एक और सफलता प्राप्त करते हुए 10.45 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है ।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त एक युवक को पाकड़ के पेड़ के पास रेलवे स्टेशन हल्द्वानी बनभूलपुरा से 10.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त शराफत हुसैन पूर्व में भी मारपीट की घटनाओं व स्मैक तस्करी में कई बार जेल जा चुका है।
उसके खिलाफ सात मामले दर्ज है। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उपनिरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल दिलशाद अहमद,मुन्ना सिंह आदि शामिल थे।