मीडिया ग्रुप, 08 दिसंबर, 2022
जसपुर क्षेत्र में पुलिस ने दस जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में कार्रवाई की गयी है। एसएसपी के निर्देश पर अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने पतरामपुर रोड स्थित मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 10 अभियुत्तफ गणो को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते और 3360 रूपये बरामद किये गये। पकड़े गये आरोपियों में हमीद, जाहिद, समीम, कमरूदीन, साजिद, राशिद, हफिजुर, अन्नू, विशाल, भूरे आदि शामिल थे।