मीडिया ग्रुप, 05 दिसंबर, 2022
सितारगंज। राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों में एक नाबालिग है। दोनों से लूट में प्रयुक्त बाइक समेत लूटे गये दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं।
जानकारी के अनुसार कुंवर सेन पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम संडा थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत हाल निवासी उकरौली थाना सितारगंज ने बीते दिनों तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात बाइक सवारों ने उसका रेडमी नोट 11 मोबाइल छीन लिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की।
थाना क्षेत्र में झपट्टामारी की घटनाओं के अनावरण हेतु एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मोबाइल लूट में शामिल आकाश मंडल निवासी गुरुग्राम नंबर दो थाना तथा एक नाबालिग युवक को शक्तिफार्म पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशादेही पर आकाश के घर से छीने गए दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की गयी।