मीडिया ग्रुप, 04 दिसंबर, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर
रुद्रपुर। गीता जयंती एव शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद एव बजरंग दल द्वारा रुद्रपुर में आयोजित शौर्य संचलन का आयोजन गांधी पार्क से प्रारंभ हुआ। जिसमे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने प्रतिभाग किया।
वही मुख्य बाजार भगत सिंह चौक पर पर गो रक्षा दल एव मातृशक्ति के साथ शौर्य संचलन का विधायक शिव अरोरा ने पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया।
विधायक शिव अरोरा ने कहा शौर्य दिवस एव गीता जयंती के उपलक्ष्य में निकली गयी भव्य संचलन जिसमे बहुत बड़ी संख्या में लोगो ने भारी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
विधायक ने कहा हिंदुत्व हमारे युवाओं की प्रेरणा है और अपने समाज अपनी सनातन संस्कृति के लिये ऐसे आयोजन एकजुटता का परिचय देते हैं हुए हमारे समाज को मजबूत करने का कार्य करते हैं।
विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर भगवा ध्वजों में से पटा नजर आया जो दर्शाता है हमारी हिन्दू संस्कृति समाज को संगठित करती है।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, कमल जिंदल, सुरेश कोली, सुशील यादव, अमित नारंग, सोनू अनेजा, विपिन जल्होत्रा, मनदीप वर्मा, सुनील यादव, विजय वाजपेयी, पवन गाबा, राधेश शर्मा, सोनू चुघ, योगेश वर्मा, मोहित कक्कड़, मयंक कक्कड़, ललित बिष्ट,संजय आर्य, गो रक्षा दल रुद्रपुर विराट आर्य जिला अध्यक्ष गौ रक्षा दल, सुनील सनातनी राकु नगर अध्यक्ष गौ रक्षा दल, राधे सनातनी संगठन महामंत्री गौ रक्षा दल, हरदेव सिंह, विजय बाजपाई, मनोज राजपूत, रमेश ठाकुर, चंद्रपाल मौर्य, जितेंद्र शर्मा, राजबहादुर ,हेमंत शर्मा, सचिन श्रीवास्तव ,विपिन श्रीवास्तव, योगेश उपाध्याय, सचिन खुराना ,मुकेश राठौर, कपिल यादव, संजू प्रजापति, पवन यादव ,ललित यादव ,शोभित यादव, अभिषेक मौर्य, सावन मित्तल, नीमा मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।