मीडिया ग्रुप, 02 दिसंबर, 2022
पॉलीथिन की थैलियों के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा छापेमारी की कार्यवाही करते हुए कुंतलों में पॉलिथीन बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जसपुर में राजस्व विभाग और नगर पालिका कर्मचारियों की टीम ने छापा मारकर एक दुकानदार के स्टोर से पांच क्विंटल 70 किलो पॉलीथिन की थैलियां जब्त कर एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला। बुधवार को तहसीलदार पूनम पंत, अधिशासी अधिकारी शाहिद अली के नेतृत्व में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया।
टीम के सदस्यों ने मेन बाजार में एक दुकान से पांच क्विंटल 70 किलो पॉलीथिन की थैलियां बरामद कीं।
दुकानदार पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। टीम में तहसीलदार पूनम पंत, अधिशासी अधिकारी शाहिद अली, मोहम्मद आसिफ, सुमित कुमार, अब्दुल हसीन, मोहम्मद मोहसिन, कपिल कुमार आदि शामिल रहे।