मीडिया ग्रुप, 23 नवंबर, 2022
रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक किग्रा सात सौ ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम में शामिल एसआई दीपा अधिकारी कॉन्स्टेबल इन्द्रप्रकाश, रमेश सती, दीपक विष्ट, प्रवीण चंद्र आदि पुलिस कर्मी बरा से नदेली जाने वाले मार्ग पर नदेली तिराहे के पास संदिग्ध वाहनों की चौकिग कर रहे थे। इस दौरान प्लेटिना बाइक सवार दो लोग बाइक मोड़ वापस जाने लगे।
उन्होंने बताया कि पुलिस को शक हुआ तो पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। बाइक के हैंडिल में टंगे बेग की तालाशी में चरस बरामद हुई। बरामद चरस एक किग्रा सात सौ ग्राम थी। एसपी ने बताया कि दोनों युवक के पास से एक मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुआ है। पुलिस उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर मादक पदार्थ की तसक़री में लगे लोगो पर नकेल कसने के प्रयास में जुट गई है। पुलिस ने सभी तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।