मीडिया ग्रुप, 08 अक्टूबर, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्ष्ता में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में ईद-ए-मिलाद तथा बाल्मिकी जयन्ती पर निकले वाले जुलूस एवं झांकी के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि जुलूस तथा झांकी पूर्व निर्धारित परम्परा के अनुसार ही आयोजित किये जाये।
उन्होंने कहा कि कोई भी नई परम्परा शुरू नहीं होने दी जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी को मार्ग-दर्शित करते हुए कहा कि आयोजन की सम्पूर्ण कार्य योजना तैयार कर ली जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जुलूस तथा झांकी निर्धारित मार्ग से लेकर जाये और यह प्रयास किया जाये कि यातायात बाधित न हो और जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।
जिलाधिकारी ने कहा कि जुलूस तथा झांकी का आयोजन समय पर ही किया जाये।
डीएम युगल किशोर पन्त तथा एसएसपी मन्जूनाथ टीसी ने कहा कि जुलूस एवं झांकी में कोई भी अराजक तत्व शामिल न हो और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे।
उन्होंने कहा कि जनपद में धार्मिक सौहार्द बना रहे और समाज को बेहतर से बेहतर व्यवस्था दी जाये।
उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले, विवादित एवं राजनैतिक भाषण एवं गतिविधियों को शामिल न किया जाये।
उन्होंने जुलूस तथा झांकी के सफल आयोजन हेतु वॉलण्टियरों की सूची पुलिस विभाग के साथ साझा करने को कहा ताकि आवश्यकता पड़ने पर वॉलेण्टियर्स की भी मदद ली जा सके।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व निर्धारित परम्पराओं एवं रूट के अनुसार ही जुलूस, झांकी निकाली जायेगी। इसके साथ ही जुलूस तथा झांकी में दो पहिया वाहनों का प्रयोग नहीं किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी ट्रेफिक अभय कुमार, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, कौस्तुभ मिश्रा सहित चैयरमेन गुलाम गौस, अकरम खान, ज़ाहिद रजा़ रिज़वी, नज़मुल खान, इरशाद अंसारी, डॉ.सोनू खान, आसिफ अली, राम बाबू, निर्भय कुमार, अरूण बाल्मिकी, विजेन्द्र बाल्मिकी, रवि दिवाकर, अमन, संजय ग्रोवर, विपुल शर्मा, सचिन, रोशन लाल, अनिल, कुमेश, प्रेम सिंह, विराट कुमार, रवि कुमार, रंजीत कुमार, राजू, बब्लू, प्रदीप भारतीय आदि उपस्थित थे।