उधमसिंह नगर : नवंबर में होगी भाईचारा एकता मंच का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह, बैठक में लिया गया निर्णय।
मीडिया ग्रुप, 20 सितंबर, 2022
रिपोर्ट – बादल गंगवार
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की मासिक बैठक में संगठन के वार्षिकोत्सव पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि संगठन का वार्षिकोत्सव 6 नवंबर दिन रविवार को शहर के अंबेडकर पार्क में होगा।
संगठन की मासिक बैठक आवास विकास स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि अक्टूबर मास में त्यौहार होने के कारण इस बार का संगठन का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह 6 नवंबर दिन रविवार को अंबेडकर पार्क रूद्रपुर में होगा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचने वाली सभी महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। इस बार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के से वार्ता चल रही है। शीघ्र ही सभी अतिथियों का नाम भी फाइनल कर दिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने की और संचालन संगठन के वरिष्ठ सदस्य डॉ प्रेम उर्फ बबलू ने की इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के वरिष्ठ सदस्य नन्नू सिंह पाल, किशन मंडल, उमेश भारती, मुमताज अहमद, नन्ही देवी, मीना देवी, ताप्ती राय, संतोष शर्मा, संध्या, मीना देवी, आशा मुंजाल, शीला, निशा, कविता आदि संगठन के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।