मीडिया ग्रुप, 27 अगस्त, 2022
रिपोर्ट – सिमरप्रित सिंह
रुद्रपुर। आवास विकास स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, दशमेश नगर में शनिवार की रात को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से कीर्तन करने आए भाई सहजपाल सिंह जी ने अपने जत्थे के साथ कीर्तन किया।
उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना से लेकर गुरु की गद्दी तक का इतिहास बताया। इसके साथ ही ज्ञानी गुजर सिंह जी की ओर से कीर्तन किया गया।
इस दौरान प्रधान सोमपाल सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह नारंग, सरदार बलविंदर सिंह, सिमरप्रीत सिंह, करमवीर सिंह, प्रीतीपाल सिंह, अवतार सिंह, ब्रिजेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह ग्रोवर, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।