मीडिया ग्रुप, 23 अगस्त, 2022
रुद्रपुर। शहर स्थित एसएसपी आवास से महज 200 मीटर दूर एक युवक का जला हुआ शव मिला है। जिससे शहर में हड़कंप मच गया है। शव जला हुआ बताया जा रहा है और करीब सप्ताहभर से नाले में ही पड़ा प्रतीत हो रहा है।
बता दें रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एसएसपी आवास से महज 200 मीटर दूर नाले में एक शव मिला था। जिससे शहर में हड़कंप मच गया। शव को देखने के लिए सैकड़ों लोगों का ताता लग गया। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो नाई है लेकिन शव जला होने के चलते मर्डर की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।