मीडिया ग्रुप, 21 अगस्त, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
मोरी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का पुरोला विधायक व जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मलाना गांव के पास गदेरे से हो रही भूमि कटाव एवं खतरे को देखते हुए सिंचाई विभाग को सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए।
शनिवार को नुकसान का जायजा लेने पहुंचे पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल व डीएम अभिषेक रूहेला ने टिकोची बाजार एवं राजकीय इंटर कालेज के लिए खतरा बने हुए गदेरे में सुरक्षात्मक कार्य कराने को कहा। पूर्व ग्राम प्रधान बरनाली जगदीश ने गांव तक पैदल मार्ग बनाने एवं पेयजल आपूर्ति की मांग की।
प्रधान पावली प्रमिला ने बताया कि डेलून हरिजन बस्ती में भारी भूस्खलन होने से चार आवसीय मकान खतरे की जद में हैं। संबंधित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। आराकोट बंगाण क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान चिंवा के ग्रामीणों ने बिजली विभाग द्वारा बिना मीटर रीडिंग के भारी भरकम बिल भेजने की शिकायत की।
निरीक्षण में लोनिवि ईई दीपक कुमार, सीएचओ डा. रजनीश सिंह, एसीएमओ डा. आरसी आर्य, जिला कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रामनरेश गुलेरिया, चंद्रमणि, पूर्व ग्राम प्रधान चिंवा उपेंद्र सिंह, सतीश चौहान आदि मौजूद थे।