मीडिया ग्रुप, 15 अगस्त, 2022
रिपोर्ट – बादल गंगवार
रुद्रपुर। यूनिटी लॉ कॉलेज में 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के संरक्षक श्री आर.पी. शर्मा जी एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर के. एस. राठौर द्वारा झंडारोहण किया गया।
कॉलेज के संरक्षक श्री आर.पी.शर्मा जी ने देश के स्वतंत्रता सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदानों को याद किया और भारत को निरंतर उन्नति की ओर ले जाने हेतु सदैव प्रयत्नरत रहने का आवाहन किया।
प्राचार्य प्रोफेसर के. एस.राठौर ने वर्तमान में गरीबी,अशिक्षा,क्षेत्रवाद, जातिवाद से मुक्ति हेतु कार्य करने का आवाहन किया तथा भारत को विश्व गुरु बनाने में सभी को योगदान देने की अपील की।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में डॉ एम. एस.भंडारी , डॉ अनिल कुमार, डॉ पवन कुमार , श्रीमती धना बिष्ट, कु.अनुपम सिंह, श्री पंकज राठौर, श्री संजय चंदोला एवं समस्त शिक्षक व कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।