त्योहार आते ही डराने लगा कोरोना, देश की राजधानी में कोरोना के 2,495 नए मामले दर्ज, 7 लोगों की हुई मौत।
मीडिया ग्रुप, 10 अगस्त, 2022
दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से वृद्धि देखी गई है। त्योहार पास आते ही कोरोना के मामले डराने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2,495 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि संक्रमण के चलते 7 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा रहा।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,495 नए मामले सामने आए और 1,466 मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मृत्यु हुई है। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 8,506 है। इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट में थोड़ी गिरावट देखी गई है।
लेकिन तब भी 15 फीसदी से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 16,187 लोगों की कोरोना जांच की गई। होम आईसोलेशन में कोरोना के 5,504 मरीज हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अधिकतर नए मामलों में हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार स्थिति पर करीबी नजर रख रही है।
COVID-19 | Delhi reports 2,495 new cases and seven deaths in the past 24 hours. Positivity Rate at 15.41%
Active cases at 8,506 pic.twitter.com/L1lDNQKjsr
— ANI (@ANI) August 9, 2022
दिल्ली में सात अगस्त कोरोना के 1,372 नए मामले सामने आए थे और 6 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 17.85 प्रतिशत रही थी, जो 21 जनवरी के बाद से सबसे अधिक थी।