मीडिया ग्रुप, 31 जुलाई, 2022
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। रविवार के हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 224 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए और संक्रमण दर 15.57 प्रतिशत है।
देहरादून में संक्रमण का सर्वाधिक प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां कोरोना (Corona Positive) के 173 नए मामले पाए गए। इसके साथ जिले में एक्टिव केस की संख्या 1022 हो गई है। इसके बाद नैनीताल में 6, हरिद्वार में 8, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा व पौड़ी में 4, रुद्रप्रयाग और चमोली में 1-1, टिहरी में 3, चंपावत में तीन और उत्तरकाशी में 18 व्यक्ति संक्रमित पाए गए।
पिथौरागढ़ और बागेश्वर में रविवार को कोई संक्रमित नहीं मिला है।कोरोना में निरंतर हो रही बढ़ोतरी के चलते प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1645 हो गई है और रिकवरी रेट घटकर 94.47 प्रतिशत पर आ गया है।