मीडिया ग्रुप, 22 जुलाई, 2022
केंद्राय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने परिणाम को दोपहर दो बजे के बाद जारी किया है। जो भी छात्र इस साल दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या फिर cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा परिणाम डिजीलॉकर और उमंग एप पर भी मौजूद है।
छात्र इस बात का ध्यान रखें कि एक बार में लाखों की संख्या में छात्र अपना परिणाम चेक कर रहे हैं। इसलिए वेबसाइट पर उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है। हालांकि, छात्र धीरज बनाए रखें उन्हें अपना परिणाम जल्द ही प्राप्त होगा।
सीबीएसई की ओर से जारी किए गए कक्षा दसवीं के परिणाम में कुल 94.40 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा के लिए कुल 2109208 छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। इनमें से 2093978 ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं, 1976668 छात्रों ने परीक्षा पास की है।
कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की ओर से इस साल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को दो सत्र- टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित कराने का फैसला लिया गया था। दसवीं की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल, 2022 से लेकर 24 मई, 2022 तक देश के हजारों केंद्रों पर किया गया था।
सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा के अंतिम परिणाम में छात्रों को थ्योरी पेपर में टर्म-1 कें अंकों का 30 फीसदी और टर्म-2 के लिए 70 फीसदी अंक वेटेज दिया गया है। वहीं, प्रायोगिक परीक्षा में दोनों टर्म के 50-50 फीसदी अंक जोड़े गए हैं।
इन वेबसाइट पर चेक करें नतीजे–
- cbse.gov.in
- cbseresults.nic.in
- results.gov.in
- parikshasangam.cbse.gov.in
- digilocker.gov.in
ऐसे चेक करें अपना परिणाम–
- छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें।
- अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- आगे की जरूरत के लिए परिणाम को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।