मीडिया ग्रुप, 30 जून, 2022
रुद्रपुर। डीडी चौक के नजदीक खुलेआम नशे के इंजेक्शनों की बिक्री कर रहे युवक को एसओजी की टीम ने पकड़ लिया। टीम ने युवक के पास करीब 14,000 की नकदी व नशे के 155 इंजेक्शन बरामद किए। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार शाम करीब छह बजे एसओजी की टीम शहर के डीडी चौक पर गश्त कर रही थी। चौराहे के नजदीक एक युवक को घेर कर कुछ लोग खड़े थे। तभी वहां एसओजी की टीम पहुंची तो युवक बाइक लेकर भागने लगा। इस पर टीम ने उसे शिव नगर तिराहे के पास पकड़ लिया।
एसओजी प्रभारी के मुताबिक युवक से तलाशी लेने पर उसके पास से नशे के 155 इंजेक्शन, 14,070 रुपये व एक डायरी में नशे के इंजेक्शनों की बिक्री का ब्योरा बरामद हुआ। टीम ने आरोपी की बाइक सीज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक से नशे के इंजेक्शन खरीदकर लाता है और नशा करने वाले लोगों को बेचता है। एसओजी प्रभारी ने बताया कि विक्रेता के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है।