मीडिया ग्रुप, 16 जून, 2022
हल्द्वानी। मंगल पड़ाव चौकी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर नशे के इंजेक्शनों की सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को 120 अवैध नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार
कश्मीर सिंह चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव द्वारा साथी पुलिस कर्मियों का. हितेंद्र वर्मा, कमलेश नोला व उमेश पन्त के साथ क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था व कानून व्यवस्था तथा अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान रामलीला मैदान पुराने मंच के पास एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता दिखाई दिया। सन्देह होने पर उसे पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने अपने आप को उत्तर प्रदेश निवासी आसिफ बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 120 अवैध नशे के इंजेक्शन बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान आसिफ ने बताया कि यह नशे के इंजेक्शन वह बनभूलपुरा निवासी एक व्यक्ति से खरीद कर लेकर आया था। कोतवाली पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गई है।