मीडिया ग्रुप, 16 जून, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा सीट खाली कर उन्हें वहां से रिकॉर्ड मतों से विजई बनाने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को सरकार में महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को वन विकास निगम के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री गहतोड़ी को मंत्री स्तर प्रदान करते हुए दर्जा राज्य मंत्री की सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी। विदित हो कि श्री गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद से इस्तीफा देते हुए उनके लिए सीट खाली की थी।
जिसके पश्चात श्री धामी ने वहां चुनाव लड़ रिकार्ड मतों से विजय प्राप्त कर विधानसभा की सदस्यता प्राप्त की। श्री गहतोड़ी के इस त्याग के फलस्वरुप आज उन्हें दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।