ऊधमसिंह नगर : विद्यार्थियों को दिए गए टैबलेट का बिल जमा न करने पर नोटिस की तैयारी।

मीडिया ग्रुप, 05 जून, 2022

रुद्रपुर। सरकार की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए छात्र छात्राओं को टैबलेट खरीदने के लिए 12 हजार रुपये की धनराशि दी गई है। कॉलेज प्रशासन यह धनराशि विद्यार्थियों के खातों में भेज रहा है। लेकिन टैबलेट खरीद में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए राज्य कर विभाग ने सभी डिग्री कॉलेज के प्राचार्यों से टैबलेट खरीद का बिल उपलब्ध कराने को कहा है।

रुद्रपुर कॉलेज में भी कई विद्यार्थियों ने अभी तक मोबाइल टैब खरीदने की रसीद जमा नहीं की है। कॉलेज प्रशासन उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है।

रुद्रपुर कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ. पीएन तिवारी ने कहा कि अभी तक कॉलेज में करीब 5100 विद्यार्थियों ने टैबलेट के लिए आवेदन किया था, जिनमें से करीब 4600 को टैबलेट के लिए धनराशि मिल गई है लेकिन सभी विद्यार्थियों ने टैबलेट का बिल जमा नहीं किया है। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों से टैबलेट का बिल जमा न करने वाले विद्यार्थियों की सूची मांगी है। इसके बाद बिल जमा न करने वाले विद्यार्थियों को नोटिस जारी किया जाएगा।