कई शिकायतों के बावजूद 15 वर्षों से अधिक समय से उधमसिंह नगर में तैनात हैं पूर्ति निरीक्षक – गंगवार

भाईचारा एकता मंच सभी सबूतों को जनहित याचिका में कराएगा सम्मिलित।

मीडिया ग्रुप, 19 मई, 2022

रुद्रपुर। करोड़ों रुपए के खाद्यान्न घोटाले में लिप्त उधम सिंह नगर के पूर्ति निरीक्षक दर्जन भर से अधिक शिकायतें होने के बाद भी उधम सिंह नगर में ही तैनात हैं जिसको लेकर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने माननीय न्यायालय में भी जनहित याचिका दायर की है।

उल्लेखनीय है की उधम सिंह नगर में पूर्ति निरीक्षक व राशन डिपो संचालकों ने राशन कार्ड फेरबदल कर करोड़ों रुपए का खाद्यान्न का घोटाला किया है जिसकी शिकायत भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार सहित दर्जन भर से अधिक लोगों द्वारा की गई परंतु फिर भी शासन स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गई।

अलबत्ता पूर्ति निरीक्षक रुद्रपुर अनीता तिवारी, गदरपुर हरीश चंद्र आदि निरंतर घोटाला करते रहे और शिकायत कर्ताओं को ही धमकाते रहे जिसके बाद भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में जनहित याचिका संख्या 67/2022 दायर की गई और सभी साक्ष्यों के साथ करोड़ों रुपए के खाद्यान्न घोटाले में लिप्त अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई के साथ-साथ करोड़ों रुपए के घोटाले की रिकवरी की भी मांग की गई है।

जिसके बाद बौखलाहट में पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी द्वारा एक मनगढ़ंत मानहानि का नोटिस भी भाईचारा एकता मंच के अध्यक्ष को भेजा गया है जिस संबंध में भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार द्वारा समस्त साक्ष्यों के साथ लगभग 15 से अधिक शिकायती पत्रों जिन पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई की छाया प्रति लगाकर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले उत्तराखंड शासन देहरादून सचिव खाद्य भारत सरकार नई दिल्ली सहित माननीय उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका में भी सभी शिकायतें पत्र व साक्ष्यों को लगाकर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।