मीडिया ग्रुप, 13 अप्रैल, 2022
काशीपुर। लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर खुद को गोली मारने वाले परिवहन कर अधिकारी की दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों को यहां घटना की जानकारी मिलने पर उनमें कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक रामनगर रोड पर सूरज मेडिकल स्टोर वाली गली निवासी जसवीर सिंह 50 वर्ष रुद्रपुर के आरटीओ चेक पोस्ट पर परिवहन कर अधिकारी के रूप में तैनात था। गत मंगलवार की सुबह लगभग 9ः15 बजे जब उसकी पत्नी किचन में नाश्ता तैयार कर रही थी इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते जसवीर ने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर खुद को गोली मार ली।
लहूलुहान हालत में उसे राजकीय चिकित्सालय से मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया जहां से स्थिति बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए परिवहन कर अधिकारी ने दम तोड़ दिया। उसके दो बच्चे कनाडा में है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।